मोहला 15 फरवरी 2023।
कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में मानपुर विकासखंड में 16 फरवरी 2023 को बिहान मेला का आयोजन किया जाएगा। बिहान मेला में मानपुर विकासखंड के विभिन्न गुणवत्तापूर्ण सामग्री एवं उत्पादों का निर्माण करने वाली अधिक से अधिक स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री एवं उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि बिहान मेला के सफलतापूर्ण आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत अमलों की ड्यूटी भी लगायी जाए।
बिहान मेला में स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री का विक्रय सह प्रदर्शनी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न मशीनरी के माध्यम से उत्पादों एवं खाद्य पदार्थों के निर्माण व विक्रय का प्रदर्शन किया जाएगा। स्वसहायता समूह की सदस्य आपने अनुभव भी साझा करेंगी। कार्यक्रम में उत्पादों की पैकेजिंग व ब्रांडिंग एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक जानकारी एवं विभागीय सब्सिडी योजनाओं की जानकारी व मार्गदर्शन दिया जाएगा।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations