निगम सीमाक्षेत्र के एसएलआरएम सेन्टरों में मतदान करने, जागरूकता लाने स्वच्छता दीदीयों ने रंगोली बनाकर दिया संदेश व ली शपथ
राजनंदगांव 23 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर निगम सभागृह मे जिलाधीश संजय अग्रवाल के आदेशानुसार एंव निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतप्रतिशत मतदान एवं मतदान के लिये प्रेरित करने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली। वही एसएलआरएम सेन्टरों में स्वच्छता दीदीया रंगोली के माध्यम से मतदान करने संदेश देकर सतप्रतिशत मतदान करने शपथ ले रहे है।
निगम आयुक्त गुप्ता के निर्देश पर आज नगर निगम सभागृह में कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी कि हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसएलआरएम सेन्टरों के स्वच्छता दीदीया भी लोकसभा में सतप्रतिशत मतदान के लिये कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, इसी कडी में इंदिरा नगर,राजीव नगर, लखोली, 18 एकड़ एवं रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर में स्वच्छता दीदीयों ने मतदान करने रंगोली बनाकर शपथ लिये। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने एवं अपने परिवार तथा आस पास के लोगों एवं जान पहचान के लोगों को लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करने अपील की शपथ लियेे।
नगर निगम में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता श्री य.ू.के.रामटेके के अलावा समाज कल्याण अधिकारी भुपेन्द्र वाडेकर, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान करने शपथ ली।

Facebook Conversations