लगातार सूचना देने के बाद भी धान का उठाव तेज नहीं किया गया :
त्वरित खबरे :

27 नवम्बर 2022

राजनंदगांव : जिले के सोसाइटी प्रबंधकों की बैठक शनिवार को हुई। इसमें उन्होंने खरीदी केंद्रों में बनी स्थिति पर चर्चा की। उठाव नहीं होने की स्थिति में एक दिसंबर से खरीदी बंद करने का भी निर्णय लिया। सोसाइटी कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने बताया कि सोसाइटियों में बफर लिमिट पार होने लगा है। छोटे खरीदी केंद्रों में धान रखने की भी जगह नहीं हैं।

इससे खरीदी प्रभावित हो सकती है। इससे खरीदी केंद्रों में वाद विवाद की स्थिति भी बन रही है। लगातार सूचना देने के बाद भी धान का उठाव तेज नहीं किया गया है। 30 नवंबर तक अगर बफर सोसाइटियों से धान का परिवहन नहीं किया गया तो एक दिसंबर से सभी सोसाइटी प्रबंधक खरीदी रोकेंगे। इसके लिए प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations