16 फरवरी 2023
राजनांदगांव। क्रेस्ट स्टील एण्ड पावर प्रा.लि. जोरातराई (मनगटा ) जिला राजनांदगांव कंपनी के 500 मजदूरों को बकाया 4 माह का वेतन तथा 100 मजदूरों का बकाया 20 माह का वेतन भुगतान कराये जाने आदि मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से धरना दिये थे, इस दौरान नायब तहसीलदार, सोमनी टी.आई., श्रम निरीक्षक रत्नाकर मांटे उपस्थित थे, कंपनी के प्रबंधक क्रांती ऋषि, ठेकेदार प्रदीप ध्रुवे, जितेन्द्र नायडू, राम कांट्रेन्टर तथा आर. एस. त्यागी युनियन की ओर से भीमराव बागडे, ए. जी. कुरशी, तुलसी देवदास, पुनाराम साहू, भोजराम साहू, डेरहाराम साहू की उपस्थिती में रात 9 बजे सहमति हुई की अमलगम कंपनी के नये मालिक आने पर 21 फरवरी 2023 जिला व पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता में बैठक निराकरण किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के कामरेड भीमराव बागड़े ने कहा कि स्थानीय मैनेजमेंट इन मांगों पर गम्भीर होते तो मजदूरों को 10 घंटे तक कंपनी में धरना देने की नौबत नहीं आती. क्रेस्ट कंपनी के मालिक स्वयं निगरानी करते तो सम्भवतः 16 महिनों तक कंपनी बंद करने की नौबत नही आती, इसलिये अमलगम कंपनी बंगाल के मालिकों को स्वयं नजर रखनी होगी ताकि भविष्य में फिर से ऐसी नौबत ना आवे।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations