किसानों के चेहरों पर खुशी है, यह सरकार की मजबूत नींव : महेन्द्र यादव
त्वरित ख़बरें/ रिपोर्टिंग मुज्जलिम खान

राजनांदगांव। जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री महेंद्र यादव लगातार धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भूपेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहते दी हैं। एक नवंबर से धान खरीदी शुरु हो चुकी है और किसानों को इसमें किसी तरह की दिक्कत न हो यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा किए दौरों के बीच किसानों से चर्चा कर उनके सुझाव और उन्हें मिल रही सुविधाओं पर चर्चा भी हो रही है। 

जिपं सदस्य महेन्द्र यादव ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसारी एवं खुर्सीपार धान खरीदी केंद्र पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय एवं विभिन्न योजनाओं से किसानों के चेहरों में खुशियां साफ तौर पर झलक रही है। 

जिपं सदस्य यादव ने बताया कि इस दौरान जब किसानों से मैने पूछा कि का हाल चाल हे? तो किसानों ने ठहाके लगाते हुए कहा कका अभी जिंदा हे, भूपेश है तो भरोसा है। उन्होंने कहा किए ग्रामीणों और किसानों के बीच सरकार के प्रति यही विश्वास सरकार की मजबूत नींव है गोधन न्याय योजना ने कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लेकर लाई है। 

उन्होंने कहा किए सरकार परंपरागत खेती के इतर नई फसलों को भी बढ़ावा दे रही है। किसानों को खेती के नए अवसरों के साथ साथ सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। फसल के बदले मिल रहे वाजिब मूल्य से किसान आर्थिक रुप से सबल हो रहे हैं और दूसरी फसलों के उत्पादन में भी उनकी दिलचस्पी बढ़ रही है। 

----------------

YOUR REACTION?

Facebook Conversations