कई ट्रेनें रद्द, रेल लाइन पर लैंडस्लाइड होने गिरा बड़ा पत्थर, मालगाड़ी का इंजन हुआ डीरेल...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

जगदलपुर केके रेल लाइन पर फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड होने की वजह से बड़ा पत्थर मालगाड़ी के इंजन पर गिरा गया. जिसकी वजह से मालगाड़ी का इंजन डीरेल हो गया है. यह हादसा बोडवारा और शिवलिंगपुरम के बीच सुबह करीब 6 बजे हुआ है. उस घटना की वजह से केके रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) के आने के बाद ही ट्रैक क्लीयर हो पाएगा. वहीं इस लोने से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेक को बहाल करने टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations