12 फरवरी 2023
खुज्जी  : विधानसभा में चुनावी रणनीति एवं सामाजिक चर्चा कर रणनीति बनाते हुए भोला राम साहू पूर्व विधायक खुज्जी के निज निवास मे इस दौरन शिवाकांत तिवारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, भागवत साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, चुम्मन लाल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, राम किशन खंडेलवाल संयुक्त महामंत्री ,पूरन नेताम पूर्व सरपंच, रामगुलाम घावड़े सरपंच प्रतिनिधि पांगरी खुर्द, देवलाल साहू पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता,रुपेन्द्र साहू मिडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations