कांग्रेस सरकार में सिर्फ घोषणा को ही विकास मानते हैं - लीलाधर साहू0 कहा - कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष में विकास शुन्य जर्जर सड़कों पर चलने को मजबूर है ग्रामीण :
त्वरित खबरे :

16 फरवरी 2023

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार घोषणाओं को ही विकास मानते हैं जबकि बदहाल सड़कों के लिए भाजपा ने सुरगी से हल्दी तक पदयात्रा की है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लीलाधर साहू ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए अपने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित रह गए हैं कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिसमें नई सड़के बनना तो दूर एक गड्ढा भी नहीं पट पाया है कांग्रेस नेता ने तो बयान दे दिए लेकिन रोड में चलना यहां की ग्रामीणों की मजबूरी है रोड में कितनी गड्ढा है उसको तो क्षेत्रवासी जो प्रतिदिन रोजमर्रा के लिए इस रास्ते पर चलते हैं मुख्यमंत्री ने तो घोषणा कर दिए हैं लेकिन कितना दिन हो गया अभी तक क्यों नहीं हुआ है क्या चुनाव आने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी तो 2022 के बजट में जुड़ा था प्रमुख अभियंता पीडब्ल्यूडी नई स्टीमेट और स्वीकृति भी दे दी थी सचिव पीडब्ल्यूडी में जाकर रुक गया पैसे के अभाव में इस बार भी घोषणा किया। कितने दिन हो गये है जब इस रास्ते पर बड़ी घटना या 5 से 10 लोगो के मरने का इंतजार कर रहे है।

 साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में काबिज होने के बाद सिर्फ अपनी योजना को महत्वकांक्षी बताते हुए छत्तीसगढ़ के बाहर राज्यों में अपने आप को पीठ थपथपाने के सिवा और कुछ नहीं कर रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार की एक भी योजना धरातल पर मजबूत नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण गोधन न्याय योजना व गोमूत्र खरीदी जैसे अनेकों आम जनता से जुड़े हुए योजनाओं को सफल बतला रहे हैं जबकि इन्हीं योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं मिल रहे हैं सिर्फ कागजों में ही अपने योजनाओं को सफल बनाने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे हैं सुरगी ग्राम पंचायत में कुछ माह पूर्व भेंट मुलाकात कार्यक्रम राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सुरगी क्षेत्र के अलावा जिले की विकास कार्य के लिए अनेकों घोषणाएं किए हैं लेकिन घोषणा के अलावा धरातल में आज 0 साबित हो रहे हैं सिर्फ झूठे वादे और खोखले इरादे के सहारे भेंट मुलाकात प्रशासनिक सुकृति आम जनता को दिखाएं और बताएं कि हमने जो घोषणा किया उसका प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद विकास कार्य प्रारंभ हो गया है एक भी उदाहरण कांग्रेस सरकार आम जनता को बताएं तभी आम जनता भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफल समझेंगे। इसी प्रकार सुरगी क्षेत्र के अनेकों क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री से रूबरू होकर मांग किए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बड़ी शालीनता से ग्रामीणों की बात सुनी और घोषणा भी की है लेकिन घोषणा के बाद आज तक न प्रशासनिक स्वीकृति मिल पाए हैं ना ही किसी प्रकार से ठेकेदार निर्माण कार्य प्रारंभ किए हैं इससे साफ साबित होता है भेंट मुलाकात के बहाने 4 वर्ष काग्रेस सरकार पूर्ण होने के बाद भी कितना जनता के विकास पर सरकार पर खरा उतरे हैं भेंट मुलाकात के बहाने आम जनता के बीच प्रदेश के मुख्य पहुंचे थे सुरगी क्षेत्र सहित पूरे जिले में जितनी भी सड़क निर्माण का जाल बिछा है वह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की देन है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जनता की दुख सुख को करीबी से समझते हैं और समझ कर उन्होंने 15 साल में विकास कार्य का जाल बिछाया सुरगी क्षेत्र सहित पूरे जिले में सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधा से जनता को लाभ मिल रहे वह पूर्व भाजपा सरकार की देन है जो कांग्रेसी 4 साल की सरकार ने विकास का ढिंढोरा पीटते हुए फीता काटने और भूमि पूजन करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations