काम करने के दौरान सिर पर गिरी लोहे की चेन BSP में फिर हादसा, एक की मौत:
त्वरीत खबरें\

भिलाई स्टील प्लांट में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। गुरुवार दोपहर कन्वर्टर शॉप में हुए हादसे में फिर से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई है। एक सप्ताह के भीतर प्लांट के अंदर ये चौथी दुर्घटना है। इसमें अब तक दो कर्मचारियों की मौत हो गई और 5 का इलाज जारी है।

बीएसपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कन्वर्टर शॉप में गुरुवार दोपहर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर के सिर पर लोहे की मोटी चेन टूटकर गिर गई। सिर में लांसिक की चेन गिरने से ठेका कर्मी अर्जुन साहू (42 वर्ष) का सिर फट गया। उसे तुरंत लहूलुहान में मेन मेडिकल पोस्ट ले जा गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। कर्मचारी की मौत होने की सूचना मिलते ही BSP के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर ठेका कर्मचारियों और उनके नेताओं में काफी नाराजागी है।

डुंडेरा से ड्यूटी करने आता था ठेका कर्मी

हादसे में जान गवाने वाले ठेका कर्मी की पहचान अर्जुन साहू के रूप में हुई है। अर्जुन एमजे इंटरप्राइसेस के अंडर में काम करता था। वह 61 बजरंग चौक जोरातराई डुंडेरा का रहने वाला था।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations