जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में दूरदराज से पहुंचें ग्रामीणों ने प्राप्त की शासन के योजनाओं की जानकारी :
त्वरित खबरे : जनसंपर्क विभाग की कार्यशैली जानकर कैलाश को मिली खुशी :

राजनांदगांव 15 फरवरी 2023। 

डोंगरगांव विकासखंड के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेला में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मेला देखने पहुंचे कृषकों एवं नागरिकों को जानकारी दी गई। लोक मड़ई एवं कृषि मेला देखने पहुंचे ग्राम बडग़ांव चारभाठा निवासी  कैलाश राम ने जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में पहुंचकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। जनसंपर्क विभाग की कार्यशैली को जानकर बहुत खुशी मिली है। ग्राम बडग़ांव चारभाठा निवासी  मुकुंदराम ने फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं संबंधी ब्रोशर, पुस्तकें प्राप्त कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह ब्रोशर व पुस्तके ज्ञानवर्धक एवं बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने जनसंपर्क विभाग के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा रामपुर निवासी धनराज कुमार, लुलीकसा निवासी कृष्णराम साहू, बटडग़ुना निवासी प्रीतराम साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

लोक मड़ई एवं कृषि मेला पहुंचे ग्राम भतगुना निवासी  सोनू राम फोटो प्रदर्शनी देखकर यहां चल रहे गतिविधियों की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोग मड़ई के माध्यम से हमें सभी विभागों की स्टालों एवं पंडालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी मिल रही है। जिससे हम सभी किसान लाभावित हो रहे हैं। कृषि विभाग की तरफ से कृषि मेला एवं कृषक परिचर्चा के माध्यम से हमें खेती किसानी एवं दवाइयों की जानकारी प्राप्त होती है। लोक मड़ई का आयोजन होते रहना चाहिए। पर्यटन सूचना केंद्र डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल मंडल के माध्यम से भी हमें पर्यटन एवं उद्यान, मंदिर, राम वन गमन परिपत्र विभिन्न पर्यटन स्थल की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने फोटो प्रदर्शनी स्टॉल से शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार-सामग्री प्राप्त की। फोटो प्रदर्शनी देखने तथा शासन की विभिन्न कल्याकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने दूरदराज से ग्रामीण पहुंचे। जनसंपर्क विभाग द्वारा सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पत्रिका, ब्रोशर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-1  बिदेशीलाल परजा एवं भृत्य  विजय उजवने व  भूपेन्द्र साहू ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations