जलाशय और शिवनाथ नदी से अवैध जल दोहन पर कार्रवाई, कई पंप जब्त...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

बेमेतरा - जल संसाधन विभाग ने शिवनाथ नदी और जलाशयों से अवैध रूप से पानी खींचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई पंप जब्त किए। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग चंद्रशेखर शिवहरे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत जल दोहन करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है।शिवहरे ने समझाइश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में जलस्तर गिरने से कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा सकता है। उन्होंने किसानों और जल उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे रवि धान जैसी जल-गहन फसलों के बजाय कम पानी की फसलें उगाएं। इससे पीने और दैनिक जरूरतों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।जल संसाधन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की निगरानी आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने और जल संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की है। अवैध जल दोहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निगरानी दलों को सक्रिय किया गया है, ताकि जल संकट को टाला जा सके।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations