12 फरवरी 2023
राजनांदगांव : ग्राम कोटरा भांठा (सुरगी) निवासी ताम्रध्वज साहू का आकस्मिक निधन बीते दिनों में हो गया जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ के पदाधिकारी आज कोटरा भांठा पहुंचकर उसके परिवार का हालचाल जाना। स्व ताम्रध्वज की धर्मपत्नी श्रीमती ठगिया बाई साहू एवं इसके सुपुत्र गिरधारी साहू से मिलकर हाल चाल जाना। श्रद्धा सुमन अर्पित करने आज राजनांदगांव जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिनेश साहू ,जीवन लाल साहू, डॉक्टर महेश साहू, कामता प्रसाद साहू, शिवकुमार साहू एवं कांग्रेस कमेटी के योगेंद्र दास वैष्णव ,बबलू सेन एवं ओम प्रकाश साहू ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations