जिला अध्यक्ष साहू संघ भागवत साहू तहसील साहू संघ अध्यक्ष अंजू दिनेश साहू ने दी श्रद्धांजलि :
त्वरित खबरे :ताम्रध्वज साहू के निधन पर साहू समाज ने दी श्रद्धांजलि ,परिवार से की मुलाकात हाल चाल जाना :

12 फरवरी 2023

राजनांदगांव  : ग्राम कोटरा भांठा (सुरगी) निवासी ताम्रध्वज साहू का आकस्मिक निधन बीते दिनों में हो गया जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ के पदाधिकारी आज कोटरा भांठा पहुंचकर उसके परिवार का हालचाल जाना। स्व ताम्रध्वज की धर्मपत्नी श्रीमती ठगिया बाई साहू एवं इसके सुपुत्र गिरधारी साहू से मिलकर हाल चाल जाना। श्रद्धा सुमन अर्पित करने आज राजनांदगांव जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिनेश साहू ,जीवन लाल साहू, डॉक्टर महेश साहू, कामता प्रसाद साहू, शिवकुमार साहू एवं कांग्रेस कमेटी के योगेंद्र दास वैष्णव ,बबलू सेन एवं ओम प्रकाश साहू ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations