हाकी मैच को फिर गौरव के लिये सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर आयोजन - विक्की :
त्वरित खबरे :

12 फरवरी 2023

राजनांदगांव । हाकी की नर्सरी कहे जाने वाले राजनांदगांव में हाकी प्रेमियों की लगातार मांग को देखते हुए करोना काल के पहले और उसके बाद मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की पहल पर फिर से महंत राजा सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आठ दिवसीय शानदार आयोजन हो रहा है। यह सब राजनांदगांव सहित पडोसी जिले मे हाकी प्रेमी जनता की भावनाओं को ध्यान मे रखकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन व महापौर की पहल से यह हो रहा है। कार्यक्रम के अतिथियों को लेकर जरूर कुछ मसला हो सकता है परंतु अखिल भारतीय हाकी की शानदार प्रतियोगिता देखने के लिए आज भी दूरदराज से मैच देखने हाकी प्रेमी अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पहुंच रहे हैं। राजनांदगांव ने बहुत पहले एक से एक खिलाड़ी दिये हैं परन्तु बीस साल से ऐसे कोई खिलाडी नही निकल रहे है। यह चिँतन का विषय है। वर्तमान में नये युवा खिलाड़ियों को तराशने और उसे अवसर देने की जरूरत है। जिसके लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक व व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विक्की पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में आने वाले हाकी मैच मे देश की विभिन्न टीम व उनके कोच राजनांदगांव आकर महसूस करते है कि ऐसे जिले में हाकी के प्रति प्रेम लोगों का अभी भी बना हुआ है। हाकी टीम कहीं की भी हो, मैच देखने आयी हाकी पेमी दर्शकों का सही प्रदर्शन देखकर ताली बजाकर हौसला अफजाई करते है उस समय यह दृश्य देखने लायक रहता है। टीम व कोच भी यह महसूस करते है कि देश में हाकी खिलाड़ियों और उनके कोच का सम्मान राजनांदगांव से अच्छा कही नही है। 

 पटेल ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होना चाहिए। राजनांदगांव में हॉकी का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना चाहिए । एस्ट्रोटर्फ की साफ - सफाई और सही एस्ट्रोटर्फ को लेकर विक्की पटेल ने कहा कि उसे अब बदलने की जरूरत है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations