गुजरात के ये दंपती200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान अब संन्यासी बनने जा रहे
त्वरित खबरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

गुजरात के साबरकांठा जिले में  हिम्मतनगर के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने संन्यास लेने का फैसला किया है 

भावेश भाई के 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने दो साल पहले संयमित जीवन जीने  के रास्ते पर चलने को लेकर दीक्षा लेने का फैसला किया था. 

साल 2022 में बेटे और बेटी के दीक्षा लेने के बाद अब भावेश भाई और उनकी पत्नी ने भी संयम का मार्ग अपनाने का फैसला किया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations