छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छ ग सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक बजट डिजिटल के नाम पर पेश किया गया था वहीं अब मैन्युअल बजट पेश कर डिजिटल को ध्वस्त करने का प्रमाण छ ग सरकार ने दिया है सब्ज बाग से भरे इस बजट में मोदी की गारंटी जो भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र था वह पूरी तरह से पस्त हो गई है जिसका प्रमाण निम्नानुसार है महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर देने की योजना का प्रावधान इस बजट में नहीं है ,रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्रका प्रावधान गायब है दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना सहित छात्रों को कॉलेज आनेजाने के लिए डीबीटी के माध्यम से मासिक ट्रैवल एलाउंस की भी प्रावधान इस बजट में नहीं है, शक्तिपीठ योजना का जिक्र इस बजट से गायब है सरकार तुम्हर द्वार अंतर्गत डेढ़ लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा इस बजट में यह प्रावधान भी नहीं रखी है, प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम एवं दशगात्र घाट निर्माण करने की मोदी की गारंटी में बात कही गई थी उसका भी प्रावधान इस बजट में नहीं है, गरीब श्रेणी के छात्र इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून व सी ए,प्रोफेशनल शिक्षा के लिए 50% छात्रवृत्ति का भी बजट प्रावधान नहीं किया गया है कुल मिलाकर यह बजट मोदी की गारंटी को पस्त करने वाला बजट है प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल भुगतान की बात करने वाली भाजपा सरकार ग्राम स्तर पर डिजिटल फ्रॉड को प्रश्य देने की योजना बनाकर इस बजट में अपनी कुमंशा को जाहिर किया है।
त्वरित ख़बरें सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations