24 नवम्बर 2022
छुई खदान :जहां पर वोट की बात आती है चुनाव के दौर पर हर कोई गांव में जाकर या शहर में जाकर हाथ जोड़कर अपने वोट मांगने के लिए हर वादा पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं ,पर जहां जिम्मेदारी की बात आती है उसे अनदेखा करते हैं, ऐसा ही हाल छुई खदान ग्राम कुटेलीकला में चल रहा है यह गांव छुई खदान से 20 किलोमीटर में पड़ता है यहां का पंचायत हाल बेहाल है हर जगह टूटा फुट और जरजरा है, इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है यहां के सरपंच "धरम धुर्वे" और सचिव" रिंकी जंघेल" उन्होंने यह शिकायत दर्ज की है कि यहां पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है और हाल बहुत ही बेहाल है सब परेशानी में चल रहा है इनका पंचायत वहां के विधायक "यशोदा निलाबर वर्मा " जी है, यह गाँव बहोत परेशानी में है .यह अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा रहे हैं पर इनकी आवाज कोई सुन नहीं रहा है . यह एक बहुत बड़ी समस्या है जो कि पूरे गांव ग्राम वासी को देखना पड़ रहा है झेलना पड़ रहा है.

Facebook Conversations