*छत्तीसगढ़ ओलंपिक के बाद रामायण प्रतियोगिता, पंडवानी एवं नाच की भी तैयारी रखें - शिव वर्मा*
त्वरित खबरें/कहा - सरकार को विकास से कोई लेना - देना नहीं*

*राजनांदगांव ।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकार छत्तीसगढ़ ओलंपिक के बाद रामायण प्रतियोगिता, पंडवानी नाच, रामधुनी आगे की तैयारी हो सकती है। सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है।

 वर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश के सरकार अपनी लोकलुभावन घोषणा पत्र भूल गए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनाव जितने के लिए 36 बिंदुओं पर जो लोकलुभावन घोषणा पत्र बनाकर झूठी गंगाजल की कसम को लेकर जनता को गुमराह किया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शराब की नदी बहा रहे हैं। ना कोई रोकने वाला ना कोई टोकने वाला है। शासन और प्रशासन के पास कोई राशि नहीं है। इसलिए सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए जिसमें कोई राशि नहीं लगना है तथा अधिकारी के पास कोई काम नहीं है उसे काम पर लगाने के लिए छत्तीसगढ़िया खेलकूद कराकर वोट बटोरने की साजिश कर रहे हैं। गरीबों के प्रधानमंत्री आवास राशि नहीं मिलने के कारण गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो रहे हैं। जन घोषणा पत्र में किए गए वादे धरा का धरा रह गए हैं। सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़िया खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं। विकास तो कोसों दूर है। सड़क के गड्ढे नहीं भर पा रहे है। बेरोजगारी भत्ता दूर की बात है। गिल्ली, डंडा, फुगड़ी व गेड़ी चढ़ेने से प्रदेश का विकास नहीं होगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations