भर्ती नियम में संशोधन के लिए बनी 9 सदस्यीय कमेटी, 10 दिन के भीतर सौंपेंगे प्रतिवेदन...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

रायपुर. भर्ती नियम और सेटअप दुरुस्त करने नियम संशोधन के लिए 9 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. कमेटी को 10 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी. कार्य समिति की पहली बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती से आज पत्र जारी किया गया है.2008 के सेटअप नियम में अभी तक विभाग चल रहा है. भर्ती नियम को लेकर कई बार वित्त विभाग से सवाल उठाया गया था. भर्ती नियम में कई गड़बड़ियां थी. नियम में संशोधन से अब गड़बड़ियां नहीं होगी.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations