11 फरवरी 2023
राजनांदगांव। घुमका/ डोगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खपरी चमार, मानपुर और मासुल तक पहुंची पदयात्रा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के नेतृत्व में पदयात्रा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लगातार चल रही है। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के आवास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा फार्म भराकर ग्राम पंचायतों के माध्यम से बरगलाने का काम कर रही है और लोगों को ठगने का काम कर रही है उन्होंने आगे कहा कि 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसानों के साथ ठगने का काम किया है ।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता सरकार आई और माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री है तब से किसानों के चेहरे पर खुशहाली ही खुशहाली है किसान संपन्न हुए हैं ।साथ ही खेतिहर मजदूरों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने 7000 रुपए प्रति वर्ष देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने किसान, मजदूर ,महिला समूह, युवा साथी सभी को साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर छत्तीसगढ़ में नवा गढ़बो छत्तीसगढ़ की संरचना को साकार कर रही और निरंतर प्रदेश को आगे बढाने काम किया है।
भाजपा ने लोगों का चिटफंड कंपनी मे पैसा डुबाया : हर्षिता स्वामी बघेल
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करके लोगों को पैसा को जमा कराया और उनके सत्ता सरकार में लोगों को खूब लूटा और बाद में लूटने के बाद सारी कंपनियों को बंद करा दी गई जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोगों का पैसा को वापस दिलाने का काम कर रहे हैं कांग्रेस सरकार सभी का ध्यान रखकर काम कर रही है। कार्यक्रम सभा को गीता लाल वर्मा, श्रीमती हंसा सिन्हा ,श्रीमती कल्पना साहू, श्रीमती फूलमती वर्मा, श्रीमती पार्वती साहू ने भी संबोधित किया।
मंच निर्माण और सी सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
विधायक प्रतिनिधि मंथीर साहू ने बताया कि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल जी ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के दौरान ग्राम खपरी चमार में मंच निर्माण का भूमि पूजन किया और मानपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।
ग्राम जुरला खुर्द मे मजदूरों के बीच पहुचकर विधायक भुनेश्वर बघेल ने गमछा दिया और लोगो का हाल चाल जाना
पदयात्रा के दौरान भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ ,भागवत साहू प्रभारी घुमका व महामंत्री,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, श्रीमती नंलिनी मेश्राम, रतन लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष घुमका,चंद्रेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि, दिनेश पुरानिक किसान कांग्रेस अध्यक्ष, ओम प्रकाश साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस घुमका, अमित राजपूत विधानसभा महासचिव ,तारश वर्मा बूथ अध्यक्ष, लैन सिंह साहू, मंथीर सेक्टर प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि,ओम प्रकाश साहू जनपद सभापति, श्री मती हंसा सिन्हा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, श्री मती फूलमती वर्मा, गिरीश साहू जोन प्रभारी, रमाकांत साहू सेक्टर प्रभारी ,सनप्रसाद वर्मा, लच्छू वर्मा, लक्ष्मीनाथ, दौवा वर्मा ,उपेंद्र वर्मा, मानिक यादव, ननकी वर्मा, रेखा बाई, हिरमौतीन वर्मा ,गंगेश्वरी वर्मा ,भारत कोसरे, कुंजिल राम वर्मा, श्याम लाल वर्मा, नवल सिंह वर्मा ,राजकुमार मंडावी, जय लाल वर्मा, सुग्रीव वर्मा ,अघनू वर्मा ,खेलन वर्मा सुखीराम मारकंडे बद्री सिंह राजपूत ,कुंजीलाल वर्मा,मूलचंद कोसरिया, रूपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी सहित ग्रामीण जन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations