*बेलरगोंदी में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छुरिया की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन*
त्वरित ख़बरें/ रिर्पोटिंग मुज्जलिम खान छुरिया

  शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया के प्राचार्य डॉ सुषमा चौरे नेताम के मार्गदर्शन एवम् आइक्यूएससी प्रभारी विनय चौरे के दिशानिर्देश पर एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ग्राम बेलर गोंदी में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें समस्त अतिथियो के द्वारा मां भारती एवम् स्वामी विवेकान्द जी के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बेलर गोंदी के सरपंच श्रीमती रामशिला बाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक चैतराम यादव के द्वारा किया गया। उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ. सुषमा चौरे नेताम ने सभी स्वयं सेवको को शुभकामनाएं प्रेषित किए एवम् समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किए।

 उसके बाद अतिथि के रूप आए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी गतिविधियों के बारे बताया। और सभी स्वयंसेवको को शुभकामनाएं प्रेषित किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एनके उमरिया ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट कर किया । इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों सहित स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही। 

 

इस कार्यक्रम में महाविधालय छुरिया के आइक्यूएसी प्रभारी विनय चौरे सर एनसीसी प्रभारी उष्यंत चनाब सर अतिथि प्राध्यापक यादव सर एवम् ग्राम के सरपंच रामशिला बाई एवम् शासकीय उच्च तर मध्यमिक विद्यालय बेलर गोंदी के प्राचार्य सुन्दर लाल चतुर्वेदी एवम् समस्त ग्राम वाशी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक हेमन्त कुमार साहू 

उप दल नायक राहुल सिन्हा एवम् सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations