नई दिल्ली. आईआरसीटीसी ने एक नया हवाई टूर पैकेज लद्दाख के लिए लाया है. इससे पहले आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का पैकेज लेकर आया था.
यह टूर 6 रात और 7 दिनों का है और 23 मई से 29 मई तक होगा. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज में हवाई टूर के साथ स्थानीय परिवहन, थ्री स्टार होटल में रहने और भोजन की सुविधा प्रदान की है. यह टूर आईआरसीटीसी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
टूर के दौरान यात्री को लखनऊ से लेह जाने और वापसी की व्यवस्था फ्लाइट से की जाएगी. उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है. यात्रा के दौरान लेह में पेंगॉन्ग झील के टूर के साथ-साथ होटल स्टे के साथ स्थलीय दर्शनियों को भी शामिल किया गया है. टूर की बुकिंग ऑनलाइन और मैनुअल दोनों तरीकों से की जा सकती है.
इस टूर के पैकेज की बुकिंग के लिए अलग-अलग प्राइस फिक्स किए गए हैं. एक व्यक्ति के लिए पैकेज 60100 रुपए पर है, दो पैसेंजर्स के लिए 55100 रुपए पर और तीन पैसेंजर्स के लिए 54600 रुपए पर है. माता-पिता के साथ बच्चे के लिए पैकेज की कीमत 53300 रुपए है.
पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट में बुक की जा सकती है.

Facebook Conversations