राजनांदगांव 2 नवम्बर 2022।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा पार्रीनाला उप केन्द्र में आवश्यक सुधार कार्य कराये जाने के कारण दिनांक 3 नवम्बर एवं 4 नवम्बर 2022 को राजनांदगांव शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5ः00 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद किया जा रहा है, जिसके कारण मोहारा फिल्टर प्लांट से शहर की सभी पानी टांकी भर नही पायेगी, जिससे राजनांदगांव शहर के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 3 नवम्बर गुरूवार एवं 4 नवम्बर शुक्रवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिनांक 5 नवम्बर 2022 से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।

Facebook Conversations