2 जूलाई 2022
रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक ली गई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में राजीव भवन में यह बैठक हुई। चर्चा है कि इस बैठक के दौरान संगठन के कामों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ खास खुश नजर नहीं आए। उन्होंने समीक्षा के दौरान कुछ खामियां दूर करने के निर्देश भी दिए गए।
दरअसल पिछली बैठकों में तय एजेंडा लागू न किए जाने की वजह से भूपेश बघेल के नाराज होने की चर्चा है। इस बैठक में राजस्थान में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में तय की गई बातों के लागू किए जाने पर भी फोकस रहा। कांग्रेस के दिग्गजों ने आने वाले 2023 चुनावों के मद्देनजर भी पार्टी की सक्रियता को और बढ़ाने पर जोर दिया।

Facebook Conversations