दुर्ग : थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई दादी और पोती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद ने अपने साथी पंकज निषाद और एक फरार आरोपी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।चुमेन्द्र के मृतिका से अवैध संबंध थे, और सगाई के बाद यह राज उजागर होने के डर से उसने हत्या की साजिश रची। वारदात की रात आरोपी ने बालिका को झांसा देकर बुलाया और मना करने पर टंगीया और चाकू से हमला कर उसकी और उसकी दादी की हत्या कर दी।पुलिस ने अहमदाबाद और रायपुर में संदिग्धों के पॉलीग्राफ, ब्रेनमैपिंग और नार्को टेस्ट कराए, जिसके बाद आरोपी की स्वीकारोक्ति मिली।आरोपियों से धारदार चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किए गए हैं। चुमेन्द्र और पंकज दोनों पर पहले भी आबकारी एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फिलहाल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23 वर्ष)
2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30 वर्ष)
मामला: अपराध क्रमांक 153/2024, धारा 302, 450, 201, 120(बी) आईपीसी|

Facebook Conversations