स्वर्गीय रजिंदर पाल सिंह भाटिया  के स्मृति मे जगजीत सिंह भाटिया ने किया कैलेंडर का विमोचन
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो चीफ राजनांदगांव

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के जन नायक स्वर्गीय  रजिंदर पाल सिंह भाटिया  (पूर्व मंत्री) के स्मृति में उनके सुपुत्र जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) के द्वारा सन् 2023 के कैलेंडर का प्रकाशन कराया गया है, जिसका विमोचन  ग्राम खोभा में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवदास साहू  एवं भजुन चौधरी  से कराया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

शेखर भारतद्वाज,कांता साहू,कमल मंडावी,कालूराम मंडावी ,मनोहर सिंग ओटी,झाडूराम कुंजाम,सुरेश कुंजाम,राजू मंडावी,रेख नारायण कुंजाम,मोतीराम मंडावी,भुवन लाल ,प्रीतम साहू बलवंत साहू उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations