स्थानांतरण, वेतन में विलंब अन्य मांगों को लेकर छुईखदान पंचायत सचिव संघ का एकदिवसीय हड़ताल
त्वरित खबरें/ रिर्पोटिंग निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख

छुईखदान/ पंचायत सचिव कल रहेगे हड़ताल पर-स्थानांतरण नीति की अनदेखी, वेतन भुगतान में विलंब सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश पंचायत जिला सचिव संघ सदस्य बुधवार 11 जनवरी को 1 दिविसीय  हड़ताल पर रहेंगे l जिलाध्यक्ष भागवत साहू, सचिव- अशोक साहू, जागेश्वर धनकर, ध्रुव कुमार धर्मेंद्र, ब्लक  अध्यक्ष निलेश सिंग, एवम सचिव  लोकेश जंगेल, कार्यकारिणी सदस्य तुकाराम पटेल सहित अन्य ने  सूचना पत्र जिला कलेक्टर को देते हुए बताया कि स्थानांतरण को लेकर प्रशासन द्वारा पंचायत सचिवों की सेवा शर्तें मांगदर्शिका में उल्लेखित नीति को लगातार अनदेखी कर रहे है l साथ ही वेतन भुगतान में विलंब को लेकर बताया कि उन्हें दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिला है छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम की अनुसूची दो में उल्लेखित वेतन का निर्धारण चार साल पहले 2018 में होने के बाद भी एरियस का भुगतान नहीं किया गया है सचिव संघ ने कहा कि छुईखदान ब्लॉक में संलग्न सचिवों के संबंध में पूर्व में जारी सीईओ की अनुशंसानुसार रिक्त पद में पदस्थ किया जाए l

YOUR REACTION?

Facebook Conversations