ग्राम अरसनारा जिला दुर्ग में गोवर्धन चौक के पास ग्राम अरसनारा में मृतक आकाश निर्मलकर को पुरानी रंजिश के चलते पेट में चाकू से हमला कर हत्या कर दिया था..
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

दिनांक 25.10. 2025

* *हत्या का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में* 

* *आपसी रंजिश बना हत्या का वजह* 

* *एसीसीयू एवं नंदिनी थाना की संयुक्त कार्यवाही* 

थाना नंदिनी नगर के ग्राम अरसनारा मे दिनांक 22.10.2025 को शाम को *आरोपी लुकेश मैत्रे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अरसनारा जिला दुर्ग द्वारा गोवर्धन चौक के पास ग्राम अरसनारा में मृतक आकाश निर्मलकर को पुरानी रंजिश के चलते पेट में चाकू से हमला कर हत्या कर दिया था* । *हत्या के बाद से आरोपी मौके पर से फरार हो गया था* । मृतक के पिता सुखदेव निर्मलकर  उम्र 50 साल साकिन ग्राम अरसनारा, थाना नंदिनी नगर की रिपोर्ट पर थाना *नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 270/2025 धारा 103 (1)* बीएनएस  पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान *फरार आरोपी की पतासाजी हेतु अलग अलग टीम गठित कर आरोपी के छिपे होने की संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई* । आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर *दुर्ग से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया तथा पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने के फिराक में था जो मौका पाकर हत्या करना कबूल किया* ।  आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू विधिवत जप्त किया गया। 

 *आरोपी लुकेश मैत्रे को न्यायिक रिमांड पर  जेल दाखिल किया गया है।*

 *गिरफ्तार आरोपी* 

लुकेश मैत्रे 19 वर्ष 

ग्राम अरसनारा नंदिनी नगर

YOUR REACTION?

Facebook Conversations