25 जून 2022
फिल्म Shamshera का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है. Ranbir Kapoor की फिल्म का देखने के बाद से ही फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो गए हैं. सामने आए ट्रेलर में किरदारों से लेकर वीएफएक्स तक को काफी पसंद किया जा रहा है. इतने सब कुछ के बाद भी एक बात लोगों को ऐसी खटक रही है कि सोशल मीडिया पर फिल्म को सीधा बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है.
सामने आए Shamshera का ट्रेलर में खूंखार डकैत बने रणबीर कपूर दाढ़ी और लंबे बालों में बेहद इंटेंस लग रहे हैं. वहीं, Sanjay Dutt फिल्म में बेहद भयानक और खूंखार विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम है शुद्ध सिंह. वह ब्रिटिश के जमाने के ऐसे दरोगा के रूप में नजर आ रहे हैं, जो लोगों पर अत्याचार करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते थे. माथे पर तिलक और सिर पर ब्राह्मण चोटी रखे संजय दत्त के लुक्स ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है.
इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #BoycottShamshera ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘साउथ फिल्मों को इसलिए पसंद किया जाता है कि वो देवी-देवताओं का सम्मान करते हैं’. एक और यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘वे हमारी भावनाओं के साथ खेल रहे हैं’. लोगों के मुताबिक, बॉलीवुड में हमेशा ही हिंदूओं को विलेन दिखाया जाता है. लोग इस बात का सबूत देने के लिए कई फिल्मों और किरदारों की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म Shamshera को Karan Malhotra द्वारा निर्देशित किया गया है और Aditya Chopra ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणबीर और संजय के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला और रोनित रॉय भी हैं. ‘शमशेरा’ फिल्म 22 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.
Facebook Conversations