संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं न्योता भोज संपन्न  दिनांक: 16 सितंबर   स्थान: शासकीय पुरणचंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तर्रा
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं न्योता भोज संपन्न

दिनांक: 16 सितंबर 

स्थान: शासकीय पुरणचंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तर्रा

शासकीय पुरणचंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तर्रा में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं न्योता भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद माननीय विजय बघेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  नीलम राजेश चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य दुर्ग ने की।

विशेष अतिथियों के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष  हर्षा चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष अमलेश्वर  दयानंद सोनकर, जनपद सदस्य  संतोषी ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष  कमलेश चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि  राजा पाठक एवं ग्राम तर्रा के सरपंच  विपिन चंद्राकर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि माननीय  विजय बघेल ने कहा कि "शिक्षक समाज का दर्पण होता है, जो अपने संपूर्ण जीवन को समाज के कल्याण हेतु समर्पित करता है।" उन्होंने समस्त गुरुजनों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री रज्जू सोनी, समिति के समस्त सदस्यगण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिनके संयुक्त प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

समारोह में उपस्थिति देने वाले गणमान्य नागरिकों में प्रमुख रूप से लोकमनी चंद्राकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, डॉ. आलोक पाल, राजू सोनकर, कुमार साहु, धर्मेंद्र सोनकर, प्रकाश चंद्राकर, शीतल चंद्राकर, हरि चंद्राकर, उपसरपंच राकेश चंद्राकर, डॉ. योगेश चंद्राकर, टेमन चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, लक्ष्मीनारायण, रामानंद चंद्राकर, विनोद साहू, ओमान चंद्राकर, हेमपू ठाकुर, विकास सोनी, राजू साहू (सरपंच झीठ), रवि (सरपंच सांकरा), नरेश चंद्राकर, राजेश वर्मा, अजीत ठाकुर, संदीप चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, पन्ना बंजारे, फेरहा राम धीवर, राहुल सोनी एवं अजय शर्मा (प्राचार्य) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन  वैभव तिवारी द्वारा किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations