28 जून 2022
एक तरफ जहां महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है, इधर गुवाहाटी के आलीशान रैडिसन ब्लू होटल में पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए शिवसेना के असंतुष्ट विधायक शतरंज और लूडो सहित विभिन्न इनडोर गेम्स खेलने में मस्त हैं. विधायक ऐसे खेल खेलकर अपना समय गुजार रहे हैं. मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार कुछ बैठकों के अलावा, गुवाहाटी में उनकी कोई अन्य गंभीर गतिविधि नहीं है. अपना समय बिताने के लिए, वे खुद को व्यस्त रखने के लिए शतरंज और लूडो सहित विभिन्न इनडोर खेल खेल रहे हैं.
महाराष्ट्र के असंतुष्ट मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों को होटल के बाहर जाने की इजाजत नहीं है. शुरूआत में विधायकों ने करीब एक हफ्ते के लिए होटल के कमरे बुक किए. असम के भाजपा विधायक, नेता और मंत्री कभी-कभार होटल आते हैं और महाराष्ट्र के सांसदों से संक्षिप्त बातचीत करते हैं.
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक
बता दें कि महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से सियासी ड्रामा चल रहा है. कुछ असंतुष्ट विधायकों के चलते उद्धव सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. सभी बागी विधायक गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उद्धव सररकार ने सभी बागी मंत्रियों के विभाग भी छीन लिए हैं. इस सब सियासी उठापटक के बीच अब देखना ये होगा कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का ये संकट टलता है या ये संकट इन पर भारी पड़ता है.

Facebook Conversations