शिविर में दिव्यांगजनों का बना यूडीआईडी कार्ड
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 19जुलाई 2022।

आजादी से अंत्योदय तक 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 299 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया।  आगामी दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) शिविर का आयोजन 20 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत खैरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाएगा। शिविर में 40 प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांगजन जिनका ऑनलाईन चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है, वे शिविर में उपस्थित होकर जिला मेडिकल बोर्ड से विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) बनवा सकते है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations