सेवानिवृत्त होने पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव एवं जल विभाग की कर्मचारी श्रीमती पुसई बाई को निगम में दी गई बिदाई
त्वरित खबरे :

राजनंादगांव 1 जुलाई 2022। 

नगर निगम के सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं जल विभाग में कार्यरत कर्मचारी श्रीमती पुसई बाई को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री संतोष पिल्ले, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, पार्षद  गगन आईच, पार्षद प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति, उपायुक्त  सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि  अजय यादव जी का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा, नांदगांव का हर व्यक्ति इन्हें जानता है। सफाई जैसे ज्वलंत मुद्दा में उन्होंने कुशलतापूर्वक अपने कार्यो का निर्वाहन किया, वे हर समय अपने काम में तत्पर रहते थे, किसी भी काम में मना नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी इन्होंने अपनी टीम के साथ दिन-रात काम किया है। इनके कार्यो को नये पुराने पार्षद सहित अधिकारी कर्मचारी सदैव याद रखेंगे। अपने जीवन का इतना लम्बा समय इन्होंने निगम को दिया, इसके लिये मैं इन्हें एवं पुसई बाई को धन्यवाद देती हूॅ। पुसई बाई ने भी लोककर्म एवं जल विभाग में लंबे समय तक कार्य की, इनके अनुभव का लाभ मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सेवानिवृत्त शब्द ऐसा लगता है कि हम काम के नहीं रहे, पर ऐसा नहीं है। अपने कर्म क्षेत्र से जो आप सीखते है एवं अपने पेशे से अनुभव लेकर परिवार एवं समाज के लिये कार्य करते है। आज आप शासकीय सेवा मुक्त हो रहे है, ताकि शेष जीवन परिवार के साथ हसी खुशी व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा की यादव जी 38 वर्ष धैर्यता एवं शालिनता से सफाई जैसे कार्य का निर्वाहन किये। इसी प्रकार श्रीमती पुसई बाई ने भी 40 वर्षो तक अपने कार्यो का कुशलतापूर्वक निर्वाहन की है, मैं दोनो के उज्जव भविष्य की कामना करता हूॅ कि वे अपने परिवार में समय दे एवं सुखमय जीवन व्यतीत करे। निगम परिवार सदैव उनके साथ है।

कार्यपान अभियंता  रामटेके ने कहा कि मैं और यादव जी एक साथ सर्विस में लगे इनके साथ लंबे समय तक कार्य करने का मौका मिला, इन्होंने सफाई जैसे कार्य क्षेत्र में अपने कार्यो का कुशलतापूर्वक मेहनत एवं लगन के साथ निर्वाहन किये। श्रीमती पुसई बाई भी पहले लोककर्म विभाग में एवं बाद में जल विभाग में लंबे समय तक सेवा दी है। प्रभारी सदस्य गणेश पवार एवं संतोष पिल्ले ने भी यादव व श्रीमती पुसई के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि  यादव कभी भी काम को नकारे नहीं, हम लोगों की वार्ड में सफाई के लिये नोक-झोक भी हो जाती थी, फिर भी वे सालिंतापूर्वक कार्यो का संपादन किये।

अजय यादव ने कहा कि आप सब लोगों ने मुझे परिवार की तरह सहयोग किया इसी कारण मैं 38 साल तक सफाई जैसे कार्यो का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया। मेरे सफाई के सभी कर्मचारी टीम भावना से कार्य किये, आप सबका मैं आभार व्यक्त करता हूॅ।

बिदाई समारोह में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता  यू.के.रामटेके ने एवं संचालन प्र.सहायक अभियंता  संदीप तिवारी ने किया। बिदाई समारोह में प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व संजय ठाकुर,प्र.कार्यालय अधीक्षक  अशोक चौबे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित अधिाकरी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations