सेंट जेवियर्स हाई स्कूल दुर्ग दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा
त्वरित खबरे :

19 जुलाई 2022

दुर्ग। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल दुर्ग के दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें जायना खान ने 91.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान रियोना बैनर्जी ने 89% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अर्चिता ठाकुर मे 87% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ग्रहण किया। और शाला का नाम -गौरवान्वित किया ! शाला की प्राचार्या श्रीमती रोमी बैनर्जी ने सभी वि‌द्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations