RRR ऑस्कर 2023 की शॉर्टलिस्ट में शामिल,अवतार का गाना भी हुआ नॉमिनेट
त्वरित ख़बरें - ऑस्कर में पहुंची RRR और ‘लास्ट फिल्म शो’, अवतार का गाना भी हुआ नॉमिनेट

दुनिया भर में लोकप्रिय रही एसएस राजामौली की फिल्म RRR अब एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है. कड़ी मेहनत के बाद आखिर RRR ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) में जगह बनाई हैं. अच्छी बात ये है कि RRR ऑस्कर 2023 की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है. इसके अलावा गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ यानि ‘लास्ट फिल्म शो’ भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. जो हमारे देश के लिए बेहद गर्व की बात है |

बता दें, राजामौली ने अपनी फिल्म को ऑस्कर में एंट्री दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. फिल्म ने रिलीज होने पर देश-विदेश में खूब तहलका मचाया था. इसे ऑस्कर की ‘बेस्ट फीचर फिल्म’ कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था, पर इसे तब नहीं चुना गया. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को लेकर कैंपेन शुरू किया था और RRR को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए सबमिट किया गया था.

अब फाइनली RRR को 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है. बुधवार को ऑस्कर की 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की अनाउंसमेंट की गई. इनमें डॉक्युमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट और ओरिजनल स्कोर शामिल हैं. अच्छी खबर ये है कि, ‘छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) जो ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी, उसे ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में शामिल कर लिया है. वहीं ‘आरआरआर’ ने ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में अपने लिए जगह बनाई है |

बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ये गाना नॉमिनेट

‘बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी’ में ‘नाटू नाटू’ के अलावा 15 गाने और चुने गए हैं. इनमें ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का गाना ‘नथिंग इज लॉस्ट’ और ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर’ का ‘लिफ्ट मी अप’ शामिल है. अब ऑस्कर अवॉर्ड्स की विभिन्न कैटेगरी के लिए वोटिंग 12 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक होगी. वहीं नॉमिनेशन की लिस्ट 24 जनवरी को अनाउंस की जाएगी. ये अवॉर्ड्स 12 मार्च को हॉलीवुड में डॉल्बी थिएटर में होंगे |

YOUR REACTION?

Facebook Conversations