22 जून 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 27 जून को वृंदावन आने की संभावना है। इसे लेकर राष्ट्रपति भवन ने मथुरा जिला प्रशासन से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं राष्ट्रपति के वृंदावन आगमन को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कृष्णा कुटीर महिला आश्रम सदन के समीप हेलीपैड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। खेतों में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति के 27 जून या इसके बाद ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने की संभावना है। इस दौरान वह कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में रहने वाली माताओं से भी भेंट कर सकते हैं। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जिला प्रशासन से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।
महिला आश्रय सदन में मिल चुके हैं कोरोना मरीज
जिस महिला आश्रय सदन में राष्ट्रपति के आने की संभावना है, वहां बीते दिनों पांच महिलाएं और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला था। इस संबंध में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दो दिन में कोई नया केस नहीं मिला है। जो महिलाएं संक्रमित मिली थीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका ख्याल रख रही है। तय कार्यक्रम तक मरीजों का होम आइसोलेशन भी समाप्त हो जाएगा।
इधर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को गांव नगला रामपाल के समीप हेलीपैड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग पांच-पांच हेलीपैड स्थलों का निर्माण करा रहा है। तीन हेलीपैड राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के लिए और एक-एक मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि अभी राष्ट्रपति के आगमन की आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
Facebook Conversations