प्रधानमंत्री आवास योजना के सफलतम 07 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने किया हितग्राहियों का सम्मान
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 2 जुलाई 2022।

प्रधानमंत्री आवास योजना मिशन सबके लिए आवास इस बहुउद्देशीय योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को हुई थी जिसके सफलतम 07 वर्ष पूर्ण होने पर आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश शहरी भारत के जन जीवन में योजना के क्रियान्वयन से आये परिवर्तन जीवन के बदलाव को जानने दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवास योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनके अनुभवों को साझा किया गया और महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में नगर निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया।

राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में योजनांतर्गत ‘‘मोर जमीन मोर मकान के तहत् कुल 3560 आवास पूर्ण हो गये है और 2423 आवास विभिन्न अलग-अलग स्तर पर निर्माणाधीन है इसी घटक में शहर के विभिन्न वार्ड में जिन हितग्राहियों के द्वारा अपने आवास को बेहतर तरिके से बनाया ऐसे 10 बेहतर निर्माण करने वाले हितग्राहियों को महापौर श्रीमती देशमुख के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की गई।

महापौर श्रीमती देखमुख ने कहा कि योजना के तहत् आवास तो सभी बनाते है पर उस मकान को जो घर बनाते है वो आप जैसे  हितग्राही है। मुझे खुशी है की मै आज ऐसे हितग्राहियों के साथ हूॅ जिन्होने अपने आशियाने को सजा कर मोर मयारू राजनांदगॉव को सवारने का कार्य किया है।

योजना के क्रियान्वय को 07 वर्ष पूर्ण होने पर आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया केन्द्र एवं राज्य शासन के सहयोग से गरीब एवं जरूरतमंद परिवार जो वर्षो से अपने कच्चे घरो में मौसम की मार को सहते हुए  मरम्मत कराकर रहना पड़ता था ऐसे परिवारो को एक मजबूत सर्वसुविधायुक्त आवास निर्माण करने में स्तरबद्ध भुगतान सीधे हितग्राहियों के खाते में कर के मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग प्रदान किया है।

इस योजाना घटक के तहत् आशानगर जहा कुष्ठ रोग से ग्रसित जन निवास करते हैै इस आशानगर को योजनान्तर्गत 61 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। असहाय रोगग्रस्त परिवार जो समाज में उपेक्षित जीवन जी रहे थे। उन्हे इस योजना से जोडकर सभी के पक्के आवास बनाये गये आवास के साथ- साथ रोड नाली एवं 02 बडे उद्यान स्वालंबन योजना के तहत् दुकाने आदि सुविधा उपलब्ध करा कर आज आशानगर को एक विकसित कॉलोनी की तरह नगर निगम राजनांजगॉव द्वारा बनाया गया। इसी प्रकार प्रेमनगर वार्ड क्रमांक 30 ईदगाह रोड के चौडीरण की समस्या कई वर्षो से यथावत् थी उस समस्या का समाधान प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा कर एक सौहाद्र का प्रतिक बनी। यहा रोड किनारे 09 परिवार अपने कच्चे आवासो में रहते थे इन परिवारो को एक निश्चित स्थान पर स्थान परिवर्तन कर सभी के पक्के सुविधायुक्त आवास बना कर इस विवाद को सुलझाया गया।

    ‘‘मोर जमीन मोर मकान‘‘ के तहत् बने आवासों के 07 वर्ष पूर्ण होने पर वार्ड नं. 04 निवासी हितग्राही  अश्वनी सिन्हा के परिवार द्वारा सुन्दर रंगोली बनाकर खुशिया मनाई गयी। इसी उत्साह के तहत् ए0एच0पी0 के हितग्रहियों के साथ मील कर व्यवस्थापन के ‘‘मोर मकान मोर चिन्हारी‘‘ तहत् आबंटित किये गये आवासों के हितग्राहियों द्वारा लखोली 304 यूनिट में फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया।

07 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान किये गये व्यक्तियों में  नरेन्द्र मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि इस योजना को दिल से धन्यवाद करता हॅू क्योंकि आज इसके तहत पक्का आवास है। इसी प्रकार       श्रीमती सुमन मरकाम ने कहा कि तालाब के पास ढलान में घर होने पर पानी भर जाता था मैने वहा घर बनया आज 03 साल हो गाये है बारिश का पानी अब नही भरता। श्रीमती अनिता मेश्राम कहा कि आधे से ज्यादा जीवन किराये के घरो में रहते हुए गुजरा आज आवास योजना के कारण अपने पक्के घर में सुकुन से रह रही हॅू।

कार्यक्रम में योजना के नोडल अधिकारी यू.के. रामटेके ने कहा कि ये बहुद्देशीय योजना हितग्राहियों के जन जीवन में भी परिवर्तन ला रही है। इसका प्रमाण आशा नगर है। वहा के परिवार वाले अब अपने पक्के मकान में रहकर सामान्य जन की तरह लोगे के बीच काम करते है। हितग्राही मूलक इस योजना के सम्मान कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी  गणेश पवार, योजना के सहायक नोडल अधिकारी  संजय ठाकुर सी0एल0टी0सी0, सोनम पालिया, अंकुर मिश्रा, विभाग के सभी कर्मचारी वास्तुविद सर्वेयरों के साथ ललित मानकर सहित हितग्राही उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations