11 जुलाई 2022

पॉपुलर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सफलता के बाद इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' की तैयारियों में बिजी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के लिए अब तक स्टार कास्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अब हाल ही में संजय लीला भंसाली की मनीषा कोइराला और वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
'हीरामंडी' में नजर आएंगी मनीषा और मुमताज
इस फोटो को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि मनीषा और मुमताज भी 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में भंसाली दोनों एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रखकर पोज देते नजर आ रहे हैं। मनीषा और मुमताज को सीरीज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं इससे पहले खबरें आई थीं कि माधुरी दीक्षित, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा भी इस सीरीज की स्टार कास्ट का हिस्सा होंगी।
मनीषा ने भंसाली और मुमताज के साथ शेयर किया फोटो
मनीषा कोइराला ने यह फोटो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "लेजेंड्स की कंपनी में, मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है। मेरा चेहरा सबकुछ बयां कर रहा है।" कई फैंस इस फोटो पर कमेंट कर सवाल कर रहे हैं कि क्या मनीषा और मुमताज वेब सीरीज 'हीरामंडी' कर रही हैं? इसके अलावा कई यूजर्स फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
45 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी मुमताज
वहीं कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भंसाली ने मुमताज को 'हीरामंडी' के लिए अप्रोच किया था, तो उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। तब मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस सीरीज में डांस करना पड़ेगा और पति इसकी इजाजत नहीं देंगे। लेकिन, अब भंसाली के साथ उनकी वायरल फोटो ने एक बार फिर इस बात को हवा दे दी है कि मुमताज ने 'हीरामंडी' में काम करने के लिए हामी भर दी है। अगर ऐसा होता है तो मुमताज करीब 45 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी।
महिमा चौधरी, दीप्ति नवल, अदिति राव हैदरी समेत कई सेलेब्स ने भी इस फोटो पर रिएक्ट किया है। फैंस भी फिल्म 'खामोशी' के बाद मनीषा कोइराला और संजय लीला भंसाली की जोड़ी को एक बार फिर साथ में देखकर एक्साइटेड हैं। बता दें कि 'हीरामंडी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Facebook Conversations