बॉलीवुड की क्वीन कंगान रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। उनकी इस बयानबाजी में पॉलीटिकल कमेंट ज्यादा रहते हैं। फिलहाल कंगना बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने नूपुर के सपोर्ट में लिखा कि यह अफगानिस्तान नहीं है। दरअसल, नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी।
हमारे पास सरकार है
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, नूपुर को अपने मन की बात कहने की पूरी आजादी है। नूपुर को दी गई हर तरह की धमकियां मैंने देखी हैं। हिंदू भगवानों को हर दिन अपमानित किया जाता है तो हम कोर्ट जाते हैं। ये अफगानिस्तान नहीं है। हमारे पास एक व्यवस्था में चलने वाली सरकार है, जिसे लोगों ने ही चुना है। इस पूरी प्रोसेस को लोकतंत्र कहते हैं। यह बात सिर्फ उन लोगों के लिए है जो हमेशा इस बात को भूल जाते हैं।

नहीं चली कंगना की फिल्म
हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म धाकड़ के बुरी तरह पिटने पर भी एक बयान जारी किया था। इस बयान में उन्होंने लिखा, 2019 में मैंने 160 करोड़ रुपए की सुपरहिट मणिकर्णिका दी, 2020 कोविड का साल था। 2021 में मैंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थलाइवी दी, जो ओटीटी पर आई और सक्सेसफुल रही। कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा, मैंने खूब नेगेटिविटी झेली लेकिन 2022 में लॉक अप की होस्टिंग ब्लॉकबस्टर थी और यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी बहुत सी उम्मीदें हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने आपको बॉक्स ऑफिस की क्वीन बताया था।
नहीं बिक रहे फिल्म के OTT-सैटेलाइट राइट्स
8वें दिन पूरे भारत में धाकड़ की मात्र 20 टिकट ही बिके थे। इससे फिल्म ने 4,420 रुपए की कमाई की थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का सीधा असर फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद अब इसके OTT और सैटेलाइट राइट्स भी नहीं बिक रहे हैं। क्योंकि, मेकर्स को कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है।
कंगना के प्रोजेक्ट्स
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह तेजस में नजर आएंगी। वहीं वह मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में भी दिखाई देंगी।

Facebook Conversations