सागर 1 जुलाई 2022
जिले के शाहगढ़ इलाके से निकली धसान नदी उफान पर है. मानसून के शुरुआती दिनों में ही यहां का जल स्तर इतना बढ़ गया कि 3 लोग टापू पर फंस गए. इन लोगों के साथ 12 बकरियां भी थी. SDRF की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और बचाव कार्य का सिलसिला शुरु हुआ। लगभग 14 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
SDRF की टीम की 14 घंटे की मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित वापस लाया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को परसुआ गांव के प्रकाश रजक रवि आदिवासी और मनोहर रजक बकरी चराने के लिए नदी के पार गए हुए थे दोपहर में देखते ही देखते नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तीनों लोगों ने नदी के पार आने की कोशिश करने लगे लेकिन वह टापू तक ही पहुंचे थे कि नदी उफान पर आ गई.
करीब 14 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा इनका रेस्क्यू कर सुरक्षित वापस लाया गया है जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि गुरुवार को इसकी सूचना शाम को ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम रात में पहुंची लेकिन रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे से रेस्क्यू शुरू किया गया और फिर जल्द ही तीनों लोगों को बकरियों सहित सुरक्षित निकाल लिया गया.
Facebook Conversations