महापौर ने किया मुख्यमंत्री मितान योजना के विडियों का अनावरण
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 1 जुलाई 2022।

शासन की महत्वाकाक्षी योजना मुख्यमंत्री मितान योजना जिसके तहत टोल फ्री नं. 14545 में काल करने पर मितान के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, गोमास्ता लायसेंस, निवास प्रमाण पत्र एवं भूमि दस्तावंेज जैसे आवश्यक दस्तावंेज घर तक पहुचाया जाता है। योजना के प्रचार प्रसार के लिये नगर निगम राजनांदगांव द्वारा बनाये गये विडियो का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता  यू.के.रामटेके, प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी एवं मितानों की उपस्थिति में अनावरण किया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने मितान योजना के संबंध में बताया कि प्रदेश के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में सूचारू रूप से उनके घर पर उपलब्ध कराने 1 मई से मितान योजना प्रारंभ की गयी है, उन्होंने बताया कि प्रदेश के संवेदन शील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता कर रहे है, और उनकी सोच की सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को घर बैठे मिले। इसके लिये उन्होंने मितान योजना प्रारंभ किया जिसमें टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर आवश्यक दस्तावंेज जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, भूमि संबंधी दस्तावेंज आदि घर तक पहुॅचाया जा रहा है। जनता में इसका अच्छा प्रतिसात मिल रहा है, क्योकि उन्हें इन कामो के लिये कार्यालय जाने एवं चक्कर लगाने से छुटकारा मिल गया है। कम समय में घर बैठे उन्हें दस्तावेंज प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा भी योजना शुभारंभ दिवस से ही निगम सीमाक्षेत्र के लोगांे को इसका लाभ दिया जा रहा है। इसके प्रचार प्रसार के लिये आज विडियों का भी अनावरण किया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मितान योजना के तहत  टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर नगर निगम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र मंे सुधार, विवाह प्रमाण पत्र एवं गोमास्ता लायसेंस बनाकर तथा निवास प्रमाण पत्र व भूमि दस्तावेंज आम नागरिकों को उनके घर तक मितान के माध्यम से पहुॅचाकर दिया जा रहा है। अब तक इस निकाय द्वारा 12 जन्म प्रमाण पत्र, 13 मृत्यु प्रमाण पत्र एवं 11 विवाह प्रमाण पत्र बनाकर मितान द्वारा घर तक पहॅुचाया गया। उन्होंने बताया कि कॉल प्राप्त होते ही प्रक्रिया कर तुरंत दस्तावंेज घर पहॅुचाया जाता है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations