महापौर   हेमा  देशमुख ने सेन जयंती के अवसर पर सेन समाज के लोगों को बधाई
त्वरित खबरे -

राजनांदगांव 26  अप्रैल । महापौर  हेमा सुदेश देशमुख ने सेन जयंती के अवसर पर सेन समाज के लोगों को बधाई देते हुये उनके बताये मार्गो पर चलने की अपील की। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि महाराज संत सेन बचपन से ही विनम्र दयालु और ईश्वर में दृढ़ विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। सेन महाराज ने गृहस्थ जीवन के साथ साथ भक्ति के मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जन मानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया उन्होंने प्रत्येक जीव में ईश्वर का दर्शन करने तथा सत्य अहिंसा और प्रेम का संदेश जीवन पयान्त दिये। सेन महाराज वृद्धा अवस्था में काशी चले गये और वही कुटीया बनाकर रहने लगे तथा लोगों को अपना जीवन सफल बनाने उपदेश देने लगे। उन्हांेने पुनः सेन जयंती की शुभकामनाएं देते हुये उनकी जयंती को उमंग एवं उल्लास के साथ मनाने की अपील किये।

महापौर ने की राजस्व विभाग की समीक्षा

इस वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत वसूली के दिये निर्देश

राजनांदगांव 26 अपै्रल। महापौर  हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर इस वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत वसूली किये जाने के निर्देश सभी सहायक राजस्व निरीक्षको को दिये। बैठक में लोक कर्म विभाग के प्रभारी सदस्य   मधुकर वंजारी, उपायुक्त   सुदेश कुमार सिंह एवं प्र.राजस्व अधिकारी   भूपेन्द्र वाडेकर, उपस्थित थे।

महापौर   देशमुख ने कहा कि शत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिये नव निर्मित मकानों व कालोनियों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, उन्होंने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये की प्रतिमाह वसूली के निर्देश दिये। जिन दुकानदारों के द्वारा कई माह का किराया नहीं दिया गया है, उनसे सम्पर्क कर वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिये अपै्रल माह से ही नियमित रूप से सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर सहित दुकान किराया वसूलना सुनिश्चि करे। शासन द्वारा निर्धारित छुट के बारे में जानकारी देवे, जिससे नागरिक अपने संपत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ ले सके।

महापौर   देशमुख ने कहा कि जी.ई.रोड में सर्वेश्वरदास स्कूल के सामने नव निर्मित दुकानों की नीलामी करने प्रक्रिया करे, जिससे राजस्व आय की प्राप्ति हो सके। इसके अलावा जिन दुकानों की नीलामी नहीं हुई है, उनकी भी नीलामी करावे, नीलामी उपरांत जिनके द्वारा किश्त की राशि जमा नहीं की गयी है उन्हे नोटिस जारी कर राशि जमा करावे, जिनके द्वारा राशि जमा की जा चुकी है, उनके दुकान का अनुबंध कर किराया लिया जाना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित दुकानों का नियमानुसार आबंटन करे, उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष के प्रारंभ माह से ही शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर नियमित राजस्व वसूली करे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations