लखोली में होगा भव्य आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

 राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली में युवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार को आकाशीय आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

   संगठन के राज साहू ने बताया कि शाम पांच बजे मां शीतला मंदिर प्रांगण से प्रभु श्री रामचन्द्र की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो लखोली के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए स्कूल मैदान पहुंचेगी ।

    इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक संस्था "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" के मंझे हुए कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे । आयोजन को लेकर लखोली के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है ।

    ज्ञात हो कि सोलह वर्षों से आयोजित से होने वाले इस महोत्सव में लखोली के पांच वार्ड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने आते हैं । उक्त जानकारी संगठन के प्रवक्ता संतोष निर्मलकर ने दी । 



YOUR REACTION?

Facebook Conversations