*राजनांदगांव ।* लखोली वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद गप्पू सोनकर के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों ने जुग्गी झोपड़ी नही हटाने को लेकर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। वार्ड पार्षद गप्पू सोनकर ने बताया कि लखोली लखोली वार्ड नं. 31 में पी.एची.ई. आफिस के सामने आरा मशीन रोड़ के पास गरीब परिवार 50 वर्षो से निवास कर रहे है, और बार- बार नगर निगम के द्वारा नोटिस दिया जा रहा है, कि उक्त भूमि को खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है, तथा पार्षद के बिना सूचना दिये मेरे वार्ड में क्या निर्माण कराना चाहते है, मुझे सूचना दिये बिना मेरे वार्ड के गरीब परिवार को हटाने के लिए आपके निगम के कर्मचारी के द्वारा नोटिस दिया जा रहा है । सोनकर आगे कहा कि यह परिवार 50 वर्षो से यहां पर निवास कर रहे परिवार को उस स्थान से न हटाया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से नगर निगम में मुख्य रूप से पार्षद गप्पू सोनकर के साथ पूर्व निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, रूपराम साहू, सीताराम साहू, परसादीराम यादव, संतोष ठाकुर, धनेश्वर साहू, शिवमंगल यादव सहित परिवार में रहने वाले सभी महिलाएं व बच्चे शामिल थे।
त्वरित खबरें/ विजयलक्ष्मी शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख त्वरित खबरें अखबार

Facebook Conversations