राजनांदगांव ग्राम कुम्हालोरी में सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का आगामी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक किया जा रहा है। इस अवसर पर 11जनवरी को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कुलबीर सिंह छाबड़ा अध्यक्ष शहर कांग्रेस समाजसेवी होंगे। 12 जनवरी को कृषि व्यक्तित्व विकास श्री एसआर राजपूत के वी के सुरगी एवं लखन लाल लहर साकेत साहित्य परिषद सुरगी, 13 जनवरी को नैतिक शिक्षा आर आर साहू प्रधान पाठक कुम्हालोरी,डी प्रसाद साहू प्रधान पाठक कुम्हालोरी, 14 जनवरी साहित्य /जीवन ओम प्रकाश साहू अंकुर सुरगी ,भूषण प्रसाद निषाद सरपंच कुम्हालोरी, 15 जनवरी आयुष्मान कार्ड निर्माण/ पर्यावरण शेखर साहू भोडिया ,डॉ एस कुमार सुरगी, 16 जनवरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरगी, डेंटल कॉलेज सुंदरा एवं समापन समारोह के दिन 17 जनवरी को मुख्य अतिथि माननीय मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद होंगे।अन्य आमंत्रित वक्ता गण श्री आलोक साहू थाना प्रभारी सुरगी ,अर्जुन लाल मेश्राम पूर्व प्राचार्य सुरगी, बौद्धिक परिचर्चा प्रतिदिन 3 बजे से होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है ओमप्रकाश अंकुर साहित्यकार एवं कवि ने बताया कि 16 जनवरी को रात्रि 7 बजे से कवि सम्मेलन होंगे। जिसमें आमंत्रित कवि कैलाश साहू कुंवारा हास्य बम्हनी बालोद, लखनलाल साहू लहार हास्य मोखला ,ओम प्रकाश साहू अंकुर व्यंग हास्य सुरगी ,चंद्रशेखर साहू शिक्षक गीत कुम्हालोरी ,कुलेश्वर दास साहू व्यंग /हास्य मोखला, फकीर प्रसाद साहू फक्कड़ व्यंग सुरगी, डोहर दास साहू गीत सुरगी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रांगण कुम्हालोरी में किया जाएगा उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।
--------------

Facebook Conversations