28 जून 2022
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और इससे संबंधित मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बाद अब फिर से प्रतिबंध का दौर वापस आने लगा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने भी मंगलवार को प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने आदेश में कहा है कि जो लोग सार्वजनिक रूप से या वाहन में बैठे हुए मास्क नहीं पहनेंगे, उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा
दरअसल केरल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. जिसमें लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन और नियमों का पालन करने को कहा गया है. इस महीने राज्य में कोरोना वायरस के कुल 27,218 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 229 लोगों की मौत हुई है. पिछले कई दिनों में नए मामलों की औसत संख्या 3000 के पार हो गई. जिससे अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करना पड़ा.
भारत में कोविड के मामले
बता दें भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 11,793 नए मामले दर्ज किए गए और फिर 27 मौतें हो जाने की रिपोर्ट दी गई है. यह संख्या सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए 17,073 मामलों से कम है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कि. इसी अवधि में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई. वहीं महामारी से 9,486 मरीज ठीक हो गए.
देशभर में क्या हैं कोविड के आंकड़े ?
देशभर में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. नतीजतन, रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत रहा. इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.49 फीसदी रह गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.36 फीसदी है. इसी अवधि में देशभर में कुल 4,73,717 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 86.14 करोड़ से अधिक हो गई.


Facebook Conversations