कोरोना से सुरक्षा के लिए अब तक 23.15 लाख लोगों का किया टीकाकरण
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग निशा बिस्वास मार्केटिंग हेड - 15 से 17 वर्ष के बीच आयु के 86,000 से ज्यादा टीके लगाए, द्वितीय डोज के भी 10 लाख टीके लगे

राजनांदगांव, 7 फरवरी 2022.

कोरोना संक्रमण व इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की रोकथाम तथा इससे बचाव का प्रयास करते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के पात्र शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज भी लगाने के लिए कलेक्टर के दिशा-निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ ही विकासखंडों में कोरोना जांच की भी गति बढ़ाई गई है।

जन स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के निर्धारित स्थानों के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सीमावर्ती बार्डर चेकपोस्ट में भी निशुल्क कोरोना जांच कराई जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निशुल्क कोरोना जांच कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई अथवा स्वाद या सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराने की अपील की जा रही है। वहीं जिले में अब तक 23.15 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। 10.3 लाख लोगों को द्वितीय डोज दी गई है।

इस संबंध में राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बतायाः “कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में वृहद स्तर पर जांच व वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों को दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज एवं 85प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज प्रदान की गई है। शासन के दिशा-निर्देशानुसार 31 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को भी कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जा रही है। इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 व 60 से अधिक आयु वर्ग के 16,835 लोगों को प्रिकाशन खुराक दी गई है। जिले में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्रों एवं घर-घर जाकर टीकाकृत किया जा रहा है”।

सीएमएचओ ने कोरोना से सुरक्षा के लिए जिलेवासियों से टीकाकारण का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है, ऐसे नागरिक जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगाया है, वह यथाशीघ्र टीका लगवाएं एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सभी पात्र आयु वर्ग के नागरिकों हेतु प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकाशन डोज के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना की गई है ताकि लोगों को शीघ्रता से टीकाकृत किया जा सके। जिन हितग्राहियों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद द्वितीय खुराक नहीं ली गई है, उनसे अपील है कि वे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में आकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना द्वितीय डोज अनिवार्यत: लेवें।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations