खनिज विभाग ने की छापामार कार्रवाई, 300 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त,
त्वरित खबरे : कोयले का अवैध कारोबार

25 जून 2022

Image

जांजगीर-चांपा. जिला के उच्च भट्ठी गांव के पास खनिज विभाग की टीम ने छापा मार कारवाई की है. टीम ने लावारिश हालत में भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है. कारवाई के बाद खनिज विभाग की टीम ने कोयला को जब्त कर कलेक्टर परिसर में डंप किया है. जब्त कोयला 300 टन से अधिक है, जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

जिले में कोयले के अवैध कारोबार करने वालों को कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने चेतावनी देते हुए अपने कारोबार बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोयला के इस अवैध भंडारण करने वालों को हर हाल में सामने लाने और उनके खिलाफ कारवाई का दावा किया है. कलेक्टर के मुताबिक जब्त कोयला 300 टन से अधिक है, जिसके विषय में जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

जिले के अमझर पावर प्लांट के पास संचालित अवैध कोल डिपो की लगातार शिकायत के बाद भी खनिज अधिकारी कारवाई करने से क्यों चूकते थे ये सवाल क्षेत्र के लोगो में उठने लगा है.साथ ही जिले के बलौदा, सक्ति क्षेत्र में भी भारी मात्रा में कोयले का अवैध कारोबार संचालित होने की बात कही जा रही है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations