जालंधर 25 जून 2022
पंजाब पुलिस ने 3 सप्ताह तक चले अभियान में पिंडा गिरोह से जुड़े एक रंगदारी और हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह जानकारी जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वप्न शर्मा ने शुक्रवार को दी. गैंगस्टर विक्की गौंडर, पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा के एक करीबी सहयोगी को मास्टरमाइंड कहा जाता है और वो जालंधर के मूल निवासी परमजीत उर्फ पम्मा की मदद से गिरोह को संभाल रहा था. वर्तमान में वो ग्रीस में रह रहा है.
जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वप्न शर्मा
गिरोह के कुल 19 सदस्यों की गिरफ्तारी, इनमें से 13 शूटर्स
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर्स हैं. इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा जेल ब्रेक में शामिल था. हमलावरों की पहचान सुनील मसीह, रविंदर, प्रदीप सिंह, मनजिंदर, सुखमन सिंह, संदीप, मेजर सिंह, अप्रैल सिंह, बलविंदर, सालिंदर सिंह, सतपाल, देविंदरपाल सिंह और सतवंत सिंह के रूप में हुई है. सभी हिस्ट्रीशीटर हैं और हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी सहित आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. जबकि 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उनकी पहचान अमरजीत, बलबीर मसीह, एरिक और बादल, हरविंदर सिंह और बचित्तर सिंह के रूप में की गई है.
ग्रीस में रहकर गिरोह को चला रहा गैंगस्टर परमजीत उर्फ पम्मा
इन सभी हिस्ट्री शूटर्स पर जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. नाभा जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर विक्की गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत उर्फ पम्मा, जो अब ग्रीस में रह रहा है, गिरोह को चला रहा है.
9 हथियार और 8 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद
पुलिस ने उनके पास से सात .32 बोर की पिस्तौल और तीन .315 बोर की पिस्तौल सहित 9 हथियार बरामद किए हैं. इसके अलावा उनके पास से 8 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है. एसएसपी ने कहा कि परमजीत गिरोह को वित्तपोषित करता था और हवाला के जरिए अमरजीत को विदेशी मुद्रा भेजता था, जिसने इसे गिरोह के सदस्यों के बीच अपराध को अंजाम देने के लिए बांट दिया. उन्होंने कहा कि गिरोह पिछले 6 वर्षों से सक्रिय था और मध्य प्रदेश से जबरन वसूली, सशस्त्र राजमार्ग डकैती, भूमाफिया और हथियार तस्करी में शामिल रहा है. एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि इस समूह की गिरफ्तारी से पुलिस जालंधर और बठिंडा में हुई हत्या, रंगदारी और लूट के 3 ब्लाइंड मामलों का भी पदार्फाश करने में सफल रही है.
Facebook Conversations