जप्तशुदा गांजा के नष्टीकरण की कार्रवाई 26 जून को
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 23 जून 2022

एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत जप्तशुदा गांजा के नष्टीकरण के लिए गठित आबकारी विभाग की समिति द्वारा 26 जून 2022 को गांजा नष्टीकरण की कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय (एनडीपीएस) राजनांदगांव द्वारा निराकृत प्रकरणों में जप्त गांजा के नष्टीकरण के लिए ग्राम भंवरमरा की सीमा में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित आबादी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थल का चयन किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा चयनित स्थल पर समिति के सदस्यों के समक्ष नष्टीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations