जनवादी लेखक संघ जिला ईकाई राजनांदगांव गठित
त्वरित ख़बरें - 0 पवन यादव पहुना संयोजक और भूखन वर्मा अध्यक्ष बनाये गए

राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम सुंदरा के कबीर आश्रम में विगत दिवस छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ द्वारा जिला ईकाई राजनांदगांव का गठन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कहानीकार परदेशी राम वर्मा थे एवं अध्यक्षता संत कवि दिनेंद्र दास साहेब ने की. विशेष अतिथि के रूप में जितेन्द्र दास साहेब सुंदरा, साहित्यकार गजेंद्र झा राजनांदगांव,डॉक्टर अशोक साहू आकाश साहित्यकार कोंहगाटोला, बालोद, देव जोशी गुलाब बालोद,अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा साहित्यकार पिनकापार‌ की उपस्थित रही. कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल चित्रों पर दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके बाद परदेशी राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ के विचारों को बताया और जिला कार्यकारिणी को मजबूत करने की बात कही .गजेंद्र झा ने 40 वर्षों से जनवादी लेखक संघ से जुड़े रहने की बात बताई साथ ही अशोक आकाश ने संगठन को विस्तार देने की बात कही . इस अवसर पर अखिलेश्वर मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इसी के साथ संगठन के नवनिर्वाचित संयोजक पवन यादव पहुना, अध्यक्ष भूखन वर्मा, उपाध्यक्ष रूपल साहू ,डमेंद देवदास सचिव, रमेश कुमार मंडावी सहसचिव,कोषाध्यक्ष हिपेन साहू,कार्यकारिणी सदस्य में बलराम सिन्हा ,फकीर प्रसाद साहू ,आनंद कुमार सार्वा के साथ ही संरक्षक वीरेंद्र कुमार तिवारी वीरू,ओमप्रकाश साहू अंकुर ,महेंद्र कुमार बघेल मधु,अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, राजकुमार चौधरी रौना की उपस्थिति में अतिथियों ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी .इसके बाद दूसरे सत्र में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रमेश कुमार मंडावी ,रुपल कुमार साहू, पवन यादव पहुना, ओमप्रकाश साहू अंकुर ,वीरेंद्र कुमार तिवारी वीरू, महेंद्र कुमार बघेल 

मधु , अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा , देव जोशी गुलाब ,भूखन वर्मा जी, बलराम सिन्हा , आनंद कुमार सार्वा, भोला साहू ने विभिन्न रसों से ओतप्रोत काव्य पाठ किया . कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक पवन कुमार यादव पहुना और आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूखन वर्मा ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations